![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj7lauc8Qu43l3rT0C_guw7mO90xSiX4KvsX4qXBbKX3_KXJGgrzE8YjVXLFSQZbBigtlSkFInzfDJ0JWuJMpTYEIC1QVCNT39T7BdXxOxcxEUxRrY2QzYIpVUxwhAd7AIXoupWeHdug12ef95QKFQXQ-kQ_F3TN4Fp5VtAi2KyvTMhUv98E3A0hNvGQng/s320/WhatsApp%20Image%202025-01-13%20at%202.33.53%20PM.jpeg) |
मृतक आकाश कुमार |
angara(ranchi) कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में सोमवार को शोकसभा के बाद कक्षाएं स्थगित की गई। संस्थान के ईसीई ब्रांच के फिफ्थ सेमेस्टर में अध्यनरत विद्यार्थी आकाश कुमार (25) की सोमवार को इलाज के दौरान वाराणशी में मौत हो गई है। मृतक छात्र आकाश पिछले नवंबर 2024 माह में रांची रिंग रोड में हुए एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। वह बिहार के सासाराम जिले का रहने वाला था। तभी से वह इलाजरत था। प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन ने कहा कि मृतक विद्यार्थी आकाश एक होनहार छात्र था। उसके असामायिक निधन से परिवार और संस्थान को अपूरणीय क्षति हुई
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.