ranchi/ आजसू पार्टी बुद्धिजीवी मंच रांची जिला कि बैठक बुधवार को केन्द्रीय कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता रांची जिलाध्यक्ष सज्जाद आलम ने की। बैठक में संगठन को मजबूत एवं सशक्त बनाने पर विचार विमर्श किया गया। सज्जाद आलम ने कहा कि आजसू पार्टी आंदोलन की पार्टी रही है। चुनावी जीत-हार से आगे हमें काम करना है। बुद्धिजीवी समाज लगातार आजसू से जुड़ रहा है। इस बैठक में बुद्धिजीवी मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष डोमन सिंह मुंडा, मुकुंद मेहता, अंचल किंगर, ओम अग्रवाल, एसपी पांडेय, सुहैल कबडीया, कौशिक चांद, कार्यालय सचिव बनमाली मण्डल उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.