GA4-314340326 झामुमो का 46 वां स्थापना दिवस 2 फरवरी को दुमका में, देवघर से भाग लेंगे सैकड़ों कार्यकर्ता

झामुमो का 46 वां स्थापना दिवस 2 फरवरी को दुमका में, देवघर से भाग लेंगे सैकड़ों कार्यकर्ता

  

बैठक में उपस्थित झामुमो कार्यकर्ता।
Deoghar (Jharkhand): झामुमो (JMM) निवर्तमान नगर कमेटी की बैठक बुधवार को केकेएन स्टेडियम में केंद्रीय समिति सदस्य सुरेश साह की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन प्रदीप कुमार चौधरी ने किया। 2 फरवरी को दुमका में आयोजित झामुमो के 46 वें स्थापना दिवस में नगर कमेटी की सहभागिता और संगठन सदस्यता पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में तय किया गया कि झामुमो के स्थापना दिवस में महानगर कमेटी ढोल-नगाड़े और गाड़ियों के काफिले के साथ केकेएन स्टेडियम से निकल टावर चौक, वीआईपी चौक होते हुए डढ़वा नदी के पास जाकर जसीडीह की ओर से आने वाले काफिले में विलय कर जाएगी। फिर वहां से जिला कमेटी के नेतृत्व में काफिला दुमका की ओर प्रस्थान करेगी। यह भी तय किया गया कि नगर निगम क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकतार्ओं स्थापना दिवस में भाग लेना है। बैठक में झामुमो के  वरिष्ठ नेता सरोज  सिंह, झामुमो के जिला संयुक्त सचिव सूरज झा, नीलम देवी धन्नु राउत, मकसुद आलम,  जयनाथ मंडल, लड्डू नरौने, रौनक  शाण्डिल्य, भूषण वर्णवाल, मृत्युंजय राउत, नीतिन राउत, विजय दास, यशराज गुप्ता, सुधीर महथा , सुनील महथा, राजू आलम,  शिला दास, मंजु देवी, मालती देवी, सौरभ झा, रौशन सिंह, विंध्यारानी, गौतम महथा सहित दर्जनों कार्यकर्ता  व पदाधिकारी उपस्थित थे।



JMM's 46th foundation day will be celebrated on February 2 in Dumka, hundreds of workers will participate from Deoghar





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने