![]() |
angara(ranchi) टाटीसिलवे युवा विकाश मंच द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर इइएफ मैदान टाटीसिलवे में करमू महतो मेमोरियल खिलाड़ी समागम का आयोजन किया गया है। इसमें एथलेटिक्स के कई इवेंट व एक दिवसीय बालिका फुटबाल का आयोजन किया गया है। बालिका फुटबाल के विजेता को 15000 हजार नकद व उपविजेता को 10000 हजार नकद पुरस्कार दिया जाएगा। एथलेटिक्स में 1600 मीटर व 400 मीटर का दौड़ मुख्य आर्कषण है। आयोजन को सफल बनाने को लेकर रविवार को टाटीसिलवे युवा विकास मंच का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मुकेश महतो के नेतृत्व में खिजरी विधायक राजेश कच्छप से मिला। प्रतिनिधिमंडल में सचिव पंकज मिश्रा, सूरज साहू, जयपाल हजाम संरक्षक किस्टो कुजूर, विश्वनाथ महतो, अमित कुमार महतो आदि शामिल थे। मुकेश महतो ने बताया कि करमू महतो क्षेत्र के प्रखर झारखंड आंदोलनकारी थे। इनके झारखंड आंदोलन के योगदान को याद करने के लिए खिलाड़ी समागम का आयोजन किया जा रहा है। समागम में भागीदारी के लिए मोबाइल नंबर 8210 772303 व 8210573132 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.