वनभोज में शामिल क्लब के सदस्य।
Giridih (Jharkhand): लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट (Lion's Club of Giridih Elite) के सदस्यों ने सोमवार को गिरिडीह के मशहूर पर्यटन स्थल उसरी फॉल (Usari Fall) में वनभोज का आयोजन किया। इसमें क्लब के निदेशक लायन संजय कुमार सिंह, निदेशक लायन राजेश गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, जोनल चेयरपर्सन लायन धर्म प्रकाश, क्लब अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, सचिव लायन सुदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन राहुल प्रसाद, सह कोषाध्यक्ष लायन गौतम सागर, लायन राहुल कुमार, लायन राहुल बर्मन, लायन सुजीत लोहानी, लायन उदय भवानी, लायन गुंजन कुमार शर्मा, लायन रवि कुमार राज, लायन डॉ. ज्ञान प्रकाश, लायन डॉ. दीपक कुमार, लायन शत्रुघ्न सिंह, आमंत्रित सदस्य लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज आदि ने वनभोज का आनंद लिया। साथ ही, एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं।
Lion's Club of Giridih Elite enjoyed a picnic
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.