GA4-314340326 लंगटा बाबा कॉलेज और मोंगिया स्टील के बीच हुआ एमओयू

लंगटा बाबा कॉलेज और मोंगिया स्टील के बीच हुआ एमओयू

MOU का पेपर एक-दूसरे को सौंपते मोंगिया व सिंह।

 Giridih : लंगटा बाबा कॉलेज (Langata Baba College) की टीम ने टुंडी रोड स्थित मोंगिया स्टील फैक्ट्री (Mongia Steel Factory) पहुंचकर छात्र-छात्राओं के इंटर्नशिप के लिए कंपनी के साथ AMU साइन किया। साथ ही, छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर लंगटा बाबा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. कमल नयन सिंह ने कहा कि इंटर्नशिप के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्रियल विजिट को लेकर मोंगिया स्टील के साथ एमओयू किया गया है, ताकि विद्यार्थी तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ वाणिज्यिक गुर भी सीख सकें। इधर, मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया (Gunwant Singh Mongia) ने बताया कि वह हमेशा ही पठन-पाटन और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं। इस बार लंगटा बाबा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एमओयू किया गया है, ताकि विद्यार्थी तकनीकी और व्यापारिक ज्ञान हासिल कर जीवन में आगे बढ़ सकें।


MOU signed between Langta Baba College and Mongia Steel

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने