GA4-314340326 मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, 488 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त

मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, 488 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त

 

तारकेश्वर महतो/silli (ranchi)  उत्पाद विभाग ने सोमवार को सिल्ली थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। उत्पाद विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के सलगाढीपा इलाके से रुस्तम तिग्गा के घर से शराब की 488  पेटियां बरामद की है। इस में  ब्लेक डायमंड, ओल्ड मोग, इम्पीरियल गोल्ड रम सहित कई ब्रांड की बोतलें  और रैपर शामिल है। कस्टम विभाग के सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रुस्तम तिग्गा के घर से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद विभाग की टीम  ने छापामारी की है। 

50 लाख रूपये अवैध ब्रांडेड विदेशी शराब जब्त

जब्त शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख बताया जा रहा है। छापेमारी की टीम ने शराब के साथ बोतल  सी्लिंग मशीन, रैपर, बोतल, ढक्कन सहित अन्य समान भी  बरामद किए है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यहां से अन्य जगहों पर भी शराब भेजे जाते थे। यह भी बताया जाता है कि इन शराब माफियाओं का इंटर स्टेट कनेक्शन है,  इसकी भी जानकारी उत्पाद विभाग को मिली है। हालांकि, इस मामले में  किसी के भी गिरफ्तारी  की सूचना नहीं  है। विभाग की एक टीम इस रैकेट में शामिल लोगों को बेनकाब करने में लगी है।

सिल्ली थाने को नहीं थी जानकारी

इस मामले में पूछे जाने पर सिल्ली थाना प्रभारी  दिनेश ठाकुर कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सके उन्होंने कहा कि मुझे कुछ खास जानकारी नहीं है। उन्होंने इतना ही कहा कि मामले की जानकारी मिली है कुल 400 से अधिक पेटियां बरामद हुई है अभी नाम किसी का सामने नहीं आया है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने