GA4-314340326 नववर्ष में मातम ; एक बच्चे की मौत, दो घायल

नववर्ष में मातम ; एक बच्चे की मौत, दो घायल

  

Chanho (Ranchi): थानाक्षेत्र के बेजांग गांव में नए साल के दिन बुधवार को बड़ा हादसा हो गया।वहां डीजे सेट गिरने से उसके नीचे डांस कर रहे एक बच्चे की मौत हो गई, वही दो अन्य बच्चे घायल हो गए।मृत बच्चे का नाम डेविड एक्का पिता अमन एक्का 10 साल है।वही राजेश उरांव पिता तुलसी उरांव 11 साल और निर्मल उरांव पिता प्रकाश उरांव 10 साल घायल है।निर्मल उरांव का पैर टूट गया है,उन्हे इलाज के लिए मांडर के कांस्टेंट लिवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मांडर मिशन में भर्ती कराया गया है।जबकि राजेश को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।सभी बच्चे चान्हो थानाक्षेत्र के बेजांग गांव के रहने वाले है।

बच्चों पर गिरा डीजे, मची अफरा-तफरी

जानकारी के अनुसार बुधवार को डेविड एक्का का परिवार गांव के कुछ अन्य लोगो के साथ मिलकर सामूहिक रूप से पिकनिक मनाने कैम्बो नदी गए थे।पिकनिक मनाने के बाद शाम को करीब 7 बजे वापस लौट रहे थे तो डीजे बजता देख गांव के कुछ बच्चे भी समूह में शामिल हो गए और डांस करने लगे।उसी समय आंगनबाड़ी के निकट गाड़ी( पिकअप वैन ) में लदा डीजे सेट पेड़ की डाली के संपर्क में आकर गाड़ी के नीचे डांस कर रहे बच्चों पर गिर गया। डीजे के बच्चो पर गिरने से वहां अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में गंभीर रूप से घायल डेविड ,निर्मल और राजेश को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डेविड को रिम्स रेफर किया गया था।रिम्स में इलाज के दौरान गुरुवार तड़के करीब 3 बजे डेविड की मौत हो गई।बताया जाता है कि डेविड तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था और टांगर स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल (Bright Future Public School) में दूसरी क्लास में पढ़ता था।

गांव मे पसरा मातम 

डेविड की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। उसकी मां, पिता, भाई बहन और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गुरुवार देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद गांव के कब्रिस्तान में नम आंखों से डेविड को मिट्टी दी गई।पंचायत के पूर्व मुखिया मोहन उरांव ने डेविड की असामयिक मौत पर शोक व्यक्त किया है।


Mourning during New Year celebrations, one child dead, two injured





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने