*पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ
*बोले-2024 में कांग्रेस मजबूत जरूर हुई है, पर अभी देश को चलाने की स्थिति में नहीं है
Deoghar (Jharkhand): पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी देवेगौड़ा (Ex Prime Minister & JDS Leader H.D. Deve Gawda) ने कहा कि 2014 में पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सरकार बनाई। पूर्ण बहुमत के कारण वे चाहते, तो अपने कैबिनेट में किसी को भी रख सकते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग प्रकार के लोगों को रखा, ताकि समाज के हर तबके का प्रतिनिधित्व हो सके। 2019 में भी पूर्ण बहुमत के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट में वैसे लोगों को रखा, जिनको भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विचारधारा में विश्वास था। पूर्ण बहुमत के बाद भी मोदी जी ने छोटे दलों को मौका दिया। मंगलवार को देवघर सर्किट हाउस में पूर्व प्रधानमंत्री। पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
छोटे दल निजी स्वार्थ नहीं, बल्कि राज्य व समाज के लिए मोदी जी का सहयोग कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि 2024 में मोदी जी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका। इस कारण मोदी को सहयोग करने वाले छोटे दल किसी व्यक्तिगत कारण से उनके साथ नहीं है, बल्कि राज्य और समाज हित में सहयोग कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी वर्तमान राजनीति में सबसे ताकतवर हैं, जो हमेशा देश हित में सोचते हैं और काम करते हैं। ताकतवर इस महीने में क्योंकि नरेंद्र मोदी ही वर्तमान में देश को आगे बढ़ा सकते हैं। इंडिया गठबंधन में शामिल दल कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और शरद पवार की पार्टी भी आगे बढ़ रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में इन पार्टियों को फायदा हुआ है। करीब 48 पार्टियों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है, लेकिन देश में उनकी सरकार नहीं बन पाई। 2014 और 2019 की तुलना में 2024 में इंडिया गठबंधन को अधिक फायदा हुआ है। दोनों सदनों में भी इंडिया गठबंधन भारी है। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि कांग्रेस अभी भारत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। वर्तमान समय में नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाला कोई नेता देश में नहीं है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भी नरेंद्र मोदी अभी सबसे शक्तिशाली नेता हैं।
11 साल में नरेंद्र मोदी ने हर फैसला जनहित में लिया
अपने 11 साल के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी ने कई योजनाएं लागू की, जो जनहित में रही। चाहे गरीबी उन्मूलन का मामला हो या बेरोजगारों को रोजगार देने का मामला, सभी क्षेत्र में नरेंद्र मोदी आगे रहे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में भी नरेंद्र मोदी ने बेहतर काम किया है। उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय दौरे पर पूर्व प्रधानमंत्री सोमवार को देवघर पहुंचे थे। जहां बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ में पूजा-अर्चना का उनका कार्यक्रम था। मंगलवार को वे हवाई मार्ग से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़िए, पूर्व प्रधानमंत्री ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा
सुनिए, मोदी, देश और कांग्रेस के बारे में क्या बोले देवेगौड़ा
Narendra Modi is the most powerful leader in the country's politics: Deve Gowda
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.