GA4-314340326 सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लोगों तक पहुंचाना प्राथमिकता: अमित

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लोगों तक पहुंचाना प्राथमिकता: अमित

  दोवाडू व पतराहातु में  विधायक का जनता दरबार

जनता दरबार में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते विधायक अमित।

Silli (Ranchi): विधायक अमित महतो ने शनिवार को सिल्ली प्रखंड के दोवाडू एंव पतराहातु पंचायत में जनता दरबार लगाया। इस दौरान विधायक ने कहा किसी भी प्रकार की समस्याएं हो आप लोग मौखिक नही लिखित रूप से आवेदन यहां उपस्थित अंचल व प्रखंड के पदाधिकारी को दें। निश्चित रूप से सप्ताह 15 दिनों के अंदर उन समस्याओं का निष्पादन होगा। विधायक ने सर्वांगीण विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सरकार प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लोगों को मिले इसके लिए वे हर संभव कोशिश करेंगे। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी से कोई भेदभाव नहीं होगा। इस दौरान दोनों पंचायत के विभिन्न गांव के ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे और विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए निदान की गुहार लगाई। जनता दरबार में मौजूद सीओ अरुणिमा एक्का, कृषि पदाधिकारी कमलाकांत महतो, वीपीओ आदि ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात जमा करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीओ अरुणिमा ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्याएं हो तो निष्पादन के लिए पदाधिकारी से किसी का माध्यम से नहीं, बल्कि स्वयं सीधा सम्पर्क करें। मौके पर झामुमो नेता सतीश महतो, पूर्व मुखिया रासबिहारी बड़ाईक, दिलेश्वर महतो, रोशन प्रमाणिक, बलराम महतो, परमेश्वर हजाम, विनोती देवी, बुदेश्वर मुंडा, त्रिलोचन बड़ाईक, मनोरंजन महतो, बसंती देवी, हेमा देवी, मुखिया प्रतिनिधि ऋतुपूर्णा सिंह मुंडा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

सुनिए क्या कह रहे हैं विधायक...



Priority is to make the benefits of government's welfare schemes reach the real people: Amit




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने