*SP को मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
Deoghar: देवघर पुलिस ने जिले के पथरड्डा ओपी के अंबा-नचनियां जंगल में छापेमारी कर छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 मोबाइल और 15 सिम बरामद हुआ है। गिरफ्तार चार आरोपी पथरड्डा के रांगामटिया गांव के निवासी हैं। ये साइबर अपराधी लोगों को फोन करते थे और झांसे में लेकर उनसे अलग-अलग तरीके से ठगी करते थे। ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक, कस्टमर केयर, सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते थे। इसकी सूचना पर डीआईजी सह देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को मिली। इसके बाद टीम बनाकर दोनों स्थानों पर छापेमारी करवाई गई तो पुलिस को उक्त सफलता मिली।
ऐसे करते थे ठगी
आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल और सिम की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त साइबर अपराधी फर्जी कस्टमर केयर, सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन-पे यूजर्स को कैश बैक का झांसा देकर और बैंक कस्टमर को वहाट्सएप पर लिंक भेजकर उनके खाते की आॅनलाइन लॉगिन कर ठगी करते थे। वहाट्सएप पर जो लिंक भेजा जाता था, वह फ्रॉड लिंक होता था, जिसे क्लिक करते ही खाते का आॅनलाइन लॉगिन एक्सेस ठग के पास आ जाता था। साथ ही फजी फोन-पे, पेटीएम कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैश बैक का झांसा देकर फोन गिरफ्ट कार्ड के जरिए ठगी करते थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.