angara(ranchi) राइट टू किक चारीहुजीर की टीम शक्ति पीठ बालिका फुटबाल टुर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई। गुरूवार को सालहन पतरा मैदान में तीन दिवसीय शक्ति पीठ मेला सह फुटबाल टुर्नामेंट का उदघाटन भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व फुटबाल को किक मारकर किया। अध्यक्षता आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक रामकुमार पाहन व संचालन संयोजक डा. रिझू नायक ने किया। पहले दिन बालक व बालिका फुटबॉल टुर्नामेंट का उदघाटन मैच खेला गया। बालिका वर्ग में राइट टू किक चारीहुजीर की टीम डीएसएस पांचा को हराकर फाइनल में पहुंची। वही बालक वर्ग में अजीत ब्रदर्श ओरमांझी व मिनी फुटबाल क्लब इरबा सेमीफाइनल में पहुंच गई। जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि मेला झारखंड की संस्कृति का अहम हिस्सा है। संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह का आयोजन अनिवार्य है। बालिक फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए मेला समिति द्वारा कराया जा रहा टुर्नामेंट एक सराहनीय प्रयास है। मेला के अंतिम दिन झांकी, चौड़ल प्रतियोगिता, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। रामकुमार पाहन ने कहा कि हमारे पूर्वजों के दिए गए सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए मेला का आयोजन किया गया है। कहा कि मेला में मां शक्ति की पूजा, बालक-बालिका फुटबॉल, टुसू प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू नायक, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील महतो सिकंदर अंसारी, शिबू मुंडा, रोहित करमाली, संतोष महतो, नरेश साहू, राजेश गुप्ता, चतुर महतो, मनक करमाली, दीपक मुंडा आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.