GA4-314340326 जसपुरिया बीएड कालेज के सीनियर प्रशिक्षुओं ने नवागंतुकों का किया स्वागत

जसपुरिया बीएड कालेज के सीनियर प्रशिक्षुओं ने नवागंतुकों का किया स्वागत

angara(ranchi)  जसपुरिया बीएड कॉलेज बीसा में शनिवार को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन हुआ। इसमें 2024-26 बैच के नवागंतुक विद्यार्थियों का बैच 2023-25 बैच के सीनियर प्रशिक्षुओं ने स्वागत किया। दीप प्रज्ज्चलित कर कार्यक्रम का उदघाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि कॉलेज की निदेशक डॉ. शालिनी प्रिया थी। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने समूह नृत्य, गायन व नाटक का मंचन किया। दीप्ति और उनके समूह ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। रैंप वॉक और टैलेंट शो किया गया। प्राचार्य डा. अनिल कुमार मिश्रा ने छात्रों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी।
सुधीर कुजूर मिस्टर फ्रेशर, मनीषा कुमारी मिस फ्रेशर 
डॉ. शालिनी प्रिया ने छात्रों को जीवन में दृढ़ संकल्प और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। मौके पर सुधीर कुजूर को मिस्टर फ्रेशर और मनीषा कुमारी को मिस फ्रेशर (2024-26 बैच) का खिताब दिया गया। संचालन द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं सतीश और सुमन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षु आलोक राज बैठा ने किया। इस अवसर पर प्रवीण सिंह कुशवाहा, सजीव कुमार, सरिता सिंह, रंचन कुमारी, रीमा उपासना कच्छप, प्रभा हेनरी, डॉ. प्रियंका शर्मा, गीता महाराज, विभा कुमारी, महफूज अंसारी, रश्मि कुमारी, पूजा ठाकुर आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने