GA4-314340326 Silli : श्मशान काली मंदिर में विधायक अमित महतो ने की पूजा

Silli : श्मशान काली मंदिर में विधायक अमित महतो ने की पूजा

पूजा में शामिल होने पहुंचे विधायक अमित महतो।

Silli (Ranchi): सिल्ली स्थित श्मशान काली माता मंदिर में बुधवार को माता की पूजा-अर्चना की गई। पूजा में स्थानीय विधायक अमित महतो भी शामिल हुए। विधायक ने काली मां की पूजा-अर्चना कर उनसे क्षेत्र में सुख और समृद्धि की कामना की। विधायक ने पूजा के भव्य आयोजन के लिए समिति के सदस्यों की सराहना की। बताते चलें कि वर्षों पहले श्मशान घाट में मां काली के मंदिर बनाए गए थे, तब से आसपास एवं दूर-दराज से लोग माता की पूजा-अर्चना करने आते हैं। श्रद्धालुओं का अटूट विश्वास है कि सच्चे मन से मां की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। मौके बाबुल चौधरी, अशोक रजक, रमेश सिंह, प्रकाश कुशवाहा, मो. इमाम, रिंकू महतो आदि उपस्थित थे।


Silli: MLA Amit Mahato offered prayers at the crematorium Kali temple





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने