गिरिडीह पुलिस के जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आई थी छात्रा
![]() |
कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीआईजी विमल कुमार। |
Giridih : गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) ने बुधवार को नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि डीआईजी संजीव कुमार (DIG Sanjeev Kumar) थे। विशिष्ट अतिथि एसपी डॉ. विमल कुमार (SP Dr. Vimal kumar) व डालसा सचिव सोनम बिश्नोई शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में घरेलू हिंसा से जुड़े कई मामले सामने आए। इस दौरान मुफ्फसिल थाना इलाके की एक छात्रा पचंबा थाना के एसआई संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाया कि उसका भाई मारपीट के मामले का आरोपी था। पचंबा थाना के एसआई संजय सिंह ने पुलिस जांच के नाम पर उसका मोबाइल जब्त कर लिया और मोबाइल वापस देने के नाम पर करीब एक साल से थाने का चक्कर लगवा रहे हैं। छात्रा रिमझिम की बात सुनने के बाद डीआईजी ने एसपी से रिपोर्ट मांगी और पुलिस अधिकारी द्वारा छात्रा से मोबाइल छीनने के मामले को बेहद गंभीर कहा। साथ ही, छात्रा को मोबाइल वापस लौटाने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में जमीन विवाद से जुड़े कई मामले सामने आए। लेकिन, जन समाधान कार्यक्रम में ऐसे ही कुछ अन्य मामले पर चर्चा कर समाधान करने का निर्देश दिया गया। इस कार्यक्रम में एसडीपीओ जीत वाहन, डीएसपी नीरज सिंह, साइबर डीएसपी आबिद खान, प्रोबेशनल डीएसपी नीलम कुजूर और कैलाश महतो के साथ कई और अधिकारी उपस्थित थे।
Student made serious allegations against the SHO, DIG sought a report from SP
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.