GA4-314340326 जनकल्याण समर्पण संस्थान में सुजीत कुमार ने फहराया झंडा

जनकल्याण समर्पण संस्थान में सुजीत कुमार ने फहराया झंडा

झंडात्तोलन करते सुजीत कुमार
angara(ranchi)  जनकल्याण समर्पण संस्थान ढेलुवाखूंटा(सिकिदिरी) के कार्यालय में संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर सभी ने देशसेवा का संकल्प लिया। सुजीत कुमार ने कहा कि आज के दिन हम सिर्फ गणतंत्र ही नही बने, बल्कि एक हजार साल की गुलामी से भी मुक्त हुए। ज्ञात हो कि जनकल्याण समर्पण संस्थान अपने सामाजिक दायित्वों को लेकर लगातार काम कर रही है। क्षेत्र में स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य पर फोकस, खेलकूद को बढ़ावा, राजनीतिक जागरूकता, पौधरोपण, कंबल का वितरण व जरूरतमंदों की मदद करने सहित कई काम कर रही है। संस्था अपने सदस्यों द्वारा प्रदान किए गए सहयोग राशि पर काम करती है। संस्था के कई काम ने क्षेत्र में मिसाल कायम किया है। इस मौके पर संस्था के महासचिव सत्यपाल राउत, कोषाध्यक्ष रमण कुमार बिटटू, विधायक प्रतिनिधि अजगुत करमाली आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने