GA4-314340326 कुंडा और देवीपुर से दस साइबर ठग गिरफ्तार, 15 मोबाइल और 31 सिम बरामद

कुंडा और देवीपुर से दस साइबर ठग गिरफ्तार, 15 मोबाइल और 31 सिम बरामद

 

Deoghar : देवघर पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया और देवीपुर के खिरौंधा के जंगल-झाड़ में छापेमारी कर दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 15 मोबाइल  और 31 सिम बरामद हुआ है। बरामद 6 सिम के खिलाफ पहले से ही प्रतिबिंब एप पर शिकायत दर्ज है। वहीं चार मोबाइल और आईएमईआई नंबर पर जेएमअआईएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज पाया गया। ये साइबर अपराधी लोगों को फोन करते थे और झांसे में लेकर उनसे अलग-अलग तरीके से ठगी करते थे। ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक, कस्टमर केयर, सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते थे। इसकी सूचना पर डीआईजी सह देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को मिली। इसके बाद टीम बनाकर छापेमारी की गई, तो पुलिस को उक्त सफलता मिली।

ऐसे करते थे ठगी

बरामद मोबाइल और सिम की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त साइबर अपराधी फर्जी कस्टमर केयर, सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन-पे यूजर को कैश बैक का झांसा देकर ठगी करते थे। साथ ही पीएम किसान योजना के लाभुकों को झांसे में लेकर उनसे भी आॅनलाइन ठगी करते थे। लाभुक किसानों को ठग लिंक भेजते थे, जिसके क्लिक करते ही खाते से सारी राशि दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर हो जाती थी। इसके अलावा एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसा में लेते थे और एयरटेल थैंक्स एप के जरिए एयरटेल पेमेंट बैंक कार्ड बंद कर उसे  पुन: चालू कराने की बात कह कर उपभोक्ताओं के सहायता के नाम पर उनसे गोपनीय जानकारी लेकर ठगी करते थे। 

गिरफ्तार आरोपी

रोहित दास :  पुनसिया, बुढ़ई
राजेश दास :  रोहिणी, जसीडीह
कुंदन दास : ठाढ़ीदुलमपुर, कुंडा
संजीत दास : ठाढ़ीदुलमपुर, कुंडा 
मंटू दास : छाक्रुम, चंद्रमंडीह, जमुई
सुमेश रवानी : जेरूवा, पाथरोल
अजय दास : गोनैया, पाथरोल
चंदन दास : डुमरतर, करौं
पप्पु दास : जमुनियां, देवीपुर
चंदन दास : लखनुवा, मधुपुर

यह भी पढ़ें, देवघर पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को पकड़ा



Ten cyber frouds arrested from Kunda and Devipur, 15 mobiles and 31 SIMs recovered




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने