angara(ranchi) तीन दिवसीय मां शक्ति पीठ मेला सालहन पतरा मैदान में 30 से एक फरवरी तक आयोजित की जा रही है। इसका उदघाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो करेंगे। मेला का मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, संयोजक सिकंदर अंसारी, बरतू मुंडा, सरक्षक डा. रिझू नायक, बाबा एतवा भगत, अध्यक्ष राजू नायक, खेलप्रभारी नीकू मुंडा, सूरज करमाली, नीरज करमाली, रितेश करमाली, सचिव मनक करमाली, कोषाध्यक्ष दीपक मुंडा, सूरज नायक को बनाया गया। रामकुमार पाहन ने बताया तीन दिवसीय मेला का मुख्य आर्कषण बालक व बालिका फुटबाल टुर्नामेंट है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.