angara(ranchi) जसपुरिया बीएड कालेज बीसा में सोमवार से आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ(आईक्सूएसी) द्वारा "समावेशी विद्यालयों में केस स्टडी विधि और इसके प्रभाव" विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुआ। कार्यशाला 27 से 29 जनवरी तक चलेगी। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों में आलोचनात्मक सोच, समस्या-समाधान और उच्च स्तरीय चिंतन कौशल का विकास करना और समावेशी शिक्षा के लिए व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत करना है। मुख्य वक्ता कालेज के शैक्षणिक समन्वयक प्रवीण सिंह कुशवाहा थे। सत्र के पहले दिन सैद्धांतिक सत्रों के माध्यम से केस स्टडी विधि का परिचय और केस स्टडी विश्लेषण का प्रारूप समझाया गया। दूसरे दिन प्रतिभागियों ने समावेशी विद्यालयों में वास्तविक परिस्थितियों पर आधारित केस स्टडी का चयन किया। तीसरे च समापन के दिन प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को उपयोगी समाधान और सुझाव प्रदान किए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, निदेशक डॉ. शालिनी प्रिया ओर नए दृष्टिकोण विकसित करने का अवसर प्रदान किया।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.