मेला में मंच पर बैठे विधायक अमित महतो व सीमा महतो।
Silli (Ranchi): कोंचो स्वर्णरेखा नदी तट पर गुरुवार को ऐतिहासिक हरिहर मेला लगा। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मेला में पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्से से भी लोग आये थे. श्रद्घालुओं ने स्वर्णरेखा नदी में स्नान कर मेला परिसर स्थित मंदिरों में देवी, देवताओं की पूजा अर्चना की। मेले में विभिन्न जगहों से लोग समूह में टुसू लेकर नाचते गाते पहुंचे। बेहतर टुसू लाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मेले में स्थानीय विधायक अमित महतो, पूर्व विधायक सीमा महतो भी शामिल हुए। विधायक ने मेले में आए लोगों को नववर्ष 2025 की शुभकामना देते हुए कहा कि नववर्ष 2025 हम सभी के जीवन में तरक्की के नए अवसर लेकर लाये और हम सभी के जीवन में भरपूर सुख-समृद्धि का वास हो। उन्होंने कहा टुसू पर्व झारखंड का सांस्कृतिक धरोहर है, इसे बचाए रखने की जरूरत है। मंच का संचालन मेला प्रबंध समिति के संरक्षक सुनील कुमार सिंह व मेथर महतो ने किया। आयोजन को सफल बनाने में संतोष महतो, मंजीत हजाम, अखिलेश कुम्हार मिथुन महतो, बबलू महतो, मिथिलेश महतो अध्यक्ष मोहन लाल महतो सचिव जगतपाल महतो कोषाध्यक्ष मोतीलाल महतो आदि का सराहनीय भूमिका रहा। मौके पर जिप सदस्य लक्ष्मी कुमारी बीणा चौधरी प्रमुख जितेन बड़ाईक समाजसेवी राजाराम महतो देवेंद्र महतो के अलावा कई गणमान्य लोग मंच पर मौजूद थे।
Tusu festival is a cultural heritage of Jharkhand, it needs to be preserved: Amit Mahato
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.