angara(ranchi) कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में बुधवार को कैंब्रिज ट्रस्ट के सलाहकार व पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बीके चांद की 6ठीं पुण्यतिथि मनाया गया। इस मौके पर संस्थान के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के बीच गरम कपड़ा का वितरण किया गया। तीन दर्जन से अधिक कर्मचारियों के बीच स्वेटर, शाल, टोपी, जैकेट, मफलर, थर्मोकोट आदि का वितरण किया गया। वितरण मुख्य अतिथि संस्थान के ट्रेजरर नवनीत सिंह ने किया। गरम कपड़ा की व्यवस्था प्रत्येक साल बीके चांद के पुत्र कौशिक चांद करते आ रहे है। पिछले दो दिनों से जारी शीतलहरी में गरम कपड़ा मिलने से कर्मचारी काफी खुश दिखे। नवनीत सिंह ने कहा कि किसी भी संस्थान को चलाने में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी का योगदान रहता है। सभी संस्थान के लिए महत्वपूर्ण होते है। एक ईकाई के रूप में हम अपने सुख-दुख में शामिल होते आये है। इस अवसर पर कैंब्रिज ट्रस्ट की संयुक्त सचिव डा. पल्लवी चौहान, प्राचार्य डा. एल रंगनाथन, उपप्राचार्य प्रो. रसिका नवनीत सिंह, निदेशक टीएनपी डॉ ए भट्टाचार्य, डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ, एनएस मुखोपाध्याय आदि उपस्थित थे। इधर सीआईटी हॉस्टल के विद्यार्थियों ने भी डेढ़ दर्ज़न से अधिक हॉस्टल कर्मियों के बीच गर्म कपडे का वितरण किया।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.