जरूरतमंदों की मदद को समाज आगे आएं : राजकुमार
कंबल वितरण करतीं समिति की सदस्य। |
Deoghar : महिला पतंजलि योग समिति (Womens Patanjali yog samiti) की मुख्य योग शिक्षक सह समाजसेवी मंजू बरनवाल की ओर से स्थानीय अंजुला मेंशन के सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी संजय मालवीय ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता राजकुमार बरनवाल, समाजसेवी राजश्री मालवीय, मंजू देवी, विनीता कुमारी मौजूद थी। संजय मालवीय ने कार्यक्रम की सराहना की। वहीं राजकुमार बरनवाल ने कहा ठंड को देखते हुए लोगों को सामने आना चाहिए और बड़े पैमाने पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए। मंजू बरनवाल ने कहा कि मुझे जरूरतमंद लोगों को मदद करने में काफी खुशी महसूस होती है और आत्म संतुष्टि मिलता है। इस अवसर महिला पतंजलि योग समिति की रितंभरा योग कक्षा की ओर से संरक्षक संजय मालवीय को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छलिया देवी, डोली देवी, रानी देवी, सविता देवी, रुक्मिणी देवी, अजोला देवी, पशुपति महथा, विजय महथा, विष्णु पासी, संतोष वर्मा, मीणा हांसदा, सोनाली मुर्मू, कृपाल मेहता, राबड़ी देवी, सोनी देवी, अंजली देवी, रश्मि देवी, मोहन मेहता, अर्जुन पासी, ज्योति बरनवाल, मधु कुमारी, रीता कुमारी, नेहा कुमारी, अर्चना बरनवाल ने मौजूद थी।
Women's Patanjali Yoga Committee distributed blankets among the needy
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.