GA4-314340326 प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, पुलिस आरोपितों की गिरफतारी के लिए चला रही छापामारी

प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, पुलिस आरोपितों की गिरफतारी के लिए चला रही छापामारी


मृतक मुलायम अहीर
angara(ranchi)  प्रेम-प्रसंग मामले को लेकर अनगड़ा थाना क्षेत्र के अंबाझरिया पंचायत के बेलजारा निवासी मुलायम अहीर(25) की हत्या कर शव को चंदवाटुंगरी पंचायत भवन के समीप फेंक दिया गया। मंगलवार की दोपहर में अनगड़ा थाना की पुलिस ने मुलायम अहीर का शव बरामद किया। लोगों ने दबी जुबान में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया है। सोमवार की शाम से मुलायम अहीर अपने घर से लापता था। शव पर कई गहरे जख्म के निशान थे। गहरे जख्म को देखकर हत्या की संभावना व्यक्त की जा रही है। इधर घटना की जानकारी पर राहे प्रखंड जिला परिषद सदस्य बादल महतो ओर राहे प्रमुख लीलमनि देवी गांव पहुंच कर परिजनों से मुलाकात किया और अपने संवेदना व्यक्त की। पुलिस से मौत के हर एक एंगल पर जांच करने की मांग की। मुलायम अहीर चार भाइयों में बड़ा था। पिता युधिष्ठिर अहीर के साथ कोलकाता में काम करता था। नवंबर माह में खेती-बाड़ी निपटाने के लिए घर आया हुआ था। युवक की हत्या की सूचना पर परिजनों का रो कर बुला हाल है। अनगड़ा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है। प्रेम-प्रसंग में हत्या किए जाने पर अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि अभी कुछ नही कह सकते है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मौत के कारणों की छानबीन की जा रही है। लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। जल्दी की मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने