GA4-314340326 Deoghar : नववर्ष के पहले दिन बाबा पर जलार्पण को उमड़े भक्त, आप भी घर बैठे कीजिए दर्शन

Deoghar : नववर्ष के पहले दिन बाबा पर जलार्पण को उमड़े भक्त, आप भी घर बैठे कीजिए दर्शन

*बाबा मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, कामना लिंग का दर्शन कर धन्य-धान्य हुए भक्त
*देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व सुगम जलार्पण के पुख्ता इंतजाम : डीसी 
* मंदिर के बाहर दो किलोमीटर तक लगी कतार 

भक्तों से खचाखच भरा मंदिर परिसर।

Deoghar (Jharkhand):  नववर्ष 2025 के पहले दिन द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ (Baba Baidyanath) के दर्शन को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु देर रात से ही कतारबद्ध होने लगे थे। सुबह 4 बजे बाबा का मंदिर खुला। इसके बाद स्थानीय तीर्थ पुरोहितों  ने कांचाजल पूजा की। फिर सरकारी पूजा के बाद आम भक्तों के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया। श्रद्धालुओं की कतार 2 किलोमीटर दूर तक फैली हुई थी। डीसी विशाल सागर अहले सुबह बाबा मंदिर पहुंच कर विधि व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।  डीसी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए चल रही गतिविधियों आदि का जायज लिया। साथ ही, मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में सुलभ जलार्पण को लेकर की गई व्यस्थाओं का जायजा लिया। 

क्लिक करके घर बैठे कीजिए कामना लिंग के दर्शन 


क्राउड मैनेजमेंट में जुटा मंदिर प्रबंधन 

डीसी ने बाबा मंदिर प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया, ताकि मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर मंदिर प्रांगण में क्राउड मैनेजमेंट के अलावा कतारबद्ध जलार्पण को लेकर बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए सुगम व सुरक्षित जलार्पण हेतु जिला प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया, ताकि सभी श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराया जा सके। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा नववर्ष पर श्रद्धालुओं की होने वाली अप्रत्याशित भीड़ का अनुमान लगाते हुए पहले से हीं सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी, ताकि श्रद्धालुओं की कतार ज्यादा दूर तक न जाए व लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े। 

भक्तों से विधि-व्यवस्था में सहयोग का आग्रह 

मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन का प्रयास है कि बाबा मंदिर आए हुए देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा महैया कराई जाए। साथ हीं उपायुक्त द्वारा नववर्ष की शुभकामना देते हुए जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था को कायम रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। भीड़ नियंत्रण में मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, जिला खेल पदाधिकारी  संतोष कुमार, जिला साख्यांकी पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बाबा मंदिर थाना प्रभारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व मंदिर कर्मी मुस्तैद दिखे।

 


Deoghar: On the first day of the new year, devotees gathered to offer water to Baba, you can also have darshan from home

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने