GA4-314340326 मारपीट-फायरिंग के समय मैं रिखिया के नए थानेदार को बधाई देने गया था: झा

मारपीट-फायरिंग के समय मैं रिखिया के नए थानेदार को बधाई देने गया था: झा

दिनेशानंद झा।

Deoghar (Jharkhand): कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सह देवघर जिला बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा (Dineshanand Jha) ने रिखिया थाने में दर्ज मारपीट-गोलीबारी के मामले में खुद को निर्दोष बताया है। नटराज विहार होटल natraj vihar hotel) में प्रेसवार्ता कर दिनेशानंद झा ने मीडिया के समक्ष सारे तथ्यों को रखा। उन्होंने कहा कि जिस समय मारपीट-गोलीबारी की घटना बताई जा रही है, उस समय वे रिखिया थाने (Rkhiya police station) में नए थानेदार से औपचारिक मुलाकात करने गए थे। वहां से निकल कर काली पूजा के लिए सामान खरीदने बाजार गए, फिर घर आ गए थे। उसके बाद उनकी चार बसों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी थी, जिसमें वे देर रात तक व्यस्त रहे। नगर थाने की पुलिस भी वहां मौैजूद थी। हादसे के दौरान मीडिया में मेरा ऑन द स्पॉट बयान भी चला था।

छवि को धूमिल करने के लिए केस में दिया नाम

उन्होंने कहा कि मेरी छवि को धूमिल करने के लिए रिखिया थाने में उक्त केस दर्ज कराया गया है। साजिश के तहत मेरा नाम केस में दिया गया है। क्योंकि, मेरा राजनीतिक कद बढ़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते मैंने पीड़ित की मदद की और उसकी सजा मुझे केस के रूप में मिली है। इस मामले में एसपी से मांग है कि पुलिस मामले में मेरी संलिप्तता की जांच करे। अगर सबूत मिलता है, तो मैं हर सजा को तैयार हूं।

सुनिए क्या कह रहे दिनेशानंद झा 



At the time of the fighting and firing, I had gone to congratulate the new SHO of Rikhia: Jha




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने