*देवीपुर के तिलौना गांव की घटना, 9 पर केस दर्ज
Deoghar (Jharkhand): देवीपुर थाने के तिलौना गांव में विवाद को सूचना पर पहुंची पुलिस पर उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया। देवीपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ गाली-गलौज, मारपीट की गई। पुलिसवालों का सरकारी हथियार छीनने का भी ग्रामीणों ने प्रयास किया और सरकारी काम में बाधा भी पहुंचाया। इस मामले में पुलिस ने नीलकंठ मिर्धा, सुनील कुमार तुरी, रिंकु तुरी को गिरफ्तार किया है। सभी तिलौना गांव के रहने वाले हैं। वहीं मामले में गांगो मिर्धा, विशाल तुरी, दुर्गी देवी, गोल्फा तुरी, विकास गोस्वामी (सभी तिलौैना निवासी), आनंद तुरी उर्फ गुलशन की तलाश की जा रही है। मामले में देवीपुर थाने के एसआई अजय सोय ने 9 नामजद और 10 अज्ञात पर केस दर्ज कराया है।
Deoghar: Attack on policemen, attempt to snatch weapons, four arrested
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.