silli(ranchi) सिल्ली प्रखंड के बड़ा चांगडू पंचायत के कई गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को सिल्ली प्रखंड मुख्यालय में जमकर बवाल काटा। दर्जनों की संख्या में लोग अचानक पहुंचकर हो हल्ला करने लगे। प्रखंड कार्यालय परिसर में ही अबुआ आवास में हो रही अनियमितता के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे हंगामा मचाया। ग्रामीणों का आरोप है कि बड़ा चांगडू पंचायत के पंचायत सचिव और मुखिया मिलकर आवास के सूची में धांधली के रहे है। योग्य लाभुकों को आवास नहीं देकर नौकरी पेशा और पैसे वालों को आवास देने का षडयंत्र किया जा रहा है। इससे पंचायत के कई गांव के योग्य लाभुक योजना से वंचित हो गए है। ग्रामीणों ने ये मामले में बीडीओ के कार्यालय में ज्ञापन देकर मामले की जांच करके दोषी पंचायत सेवक सहित सभी के खिलाफ करवाई करने का आग्रह किया है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.