GA4-314340326 विधि विरुद्ध किशोरों से संवाद करते वक्त संवेदनशीलता और बाल मैत्रीपूर्ण दृष्टिकोण अपनाएं : अध्यक्ष

विधि विरुद्ध किशोरों से संवाद करते वक्त संवेदनशीलता और बाल मैत्रीपूर्ण दृष्टिकोण अपनाएं : अध्यक्ष

 बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित

कार्यक्रम में शामिल पुलिस अफसर।
Deoghar : केंद्र प्रायोजित मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, देवघर बाल कल्याण समिति, देवघर एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई, देवघर के संयुक्त तत्वाधान में बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई।  प्रशिक्षण की शुरुआत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मयंक तुषार टोपनो, विशेष किशोर पुलिस पदाधिकारी वेंकटेंश कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कौशल कुमार, सदस्य देवेंद्र पांडेय ने किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कौशल कुमार ने प्रशिक्षण के उद्देश्य  और महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकार दी। पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि संवाद करते वक्त हमें संवेदनशीलता एवं बाल मैत्रीपूर्ण दृष्टिकोण व वातावरण का खासा ध्यान रखना चाहिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने उपस्थित सभी बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मियों के बीच केस स्टडी को साझा करते हुए प्रावधानों से अवगत कराया।  पुलिस उपाधीक्षक-सह-विशेष किशोर पुलिस पदाधिकारी वेंकटेश कुमार ने बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों की भूमिका को अहम बताते हुए अपने अबतक के कार्यकाल में  बालकों की देखरेख एवं संरक्षण के लिए किये गए कार्यों पर अपना अनुभव साझा किया।


Adopt sensitivity and child friendly approach while communicating with teenagers who are in conflict with the law: President


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने