GA4-314340326 ग्रामीणों के विरोध के बाद नकटा पहाड़ पर शिलान्यास टला

ग्रामीणों के विरोध के बाद नकटा पहाड़ पर शिलान्यास टला

बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री बंधु तिर्की।

Chanho (Ranchi): चान्हो प्रखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल नकटा पहाड़ (Nakata Mountain) पर पर्यटकों की सुविधा के लिए वन विभाग द्वारा प्रस्तावित निर्माण कार्य के विरोध में आदिवासी समुदाय गोलबंद हो गया है। आदिवासियों का कहना है कि नकटा पहाड़ उनकी धार्मिक आस्था का केंद्र है। वे लोग वहां किसी प्रकार का कोई निर्माण नहीं होने देंगे। बताया गया कि वन विभाग द्वारा नकटा पहाड़ में सीढ़ी, रेलिंग, भवन व पार्क बनवाने की योजना बनाई गई है। रविवार को इस योजना के शिलान्यास की तैयारी थी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण फिलहाल टाल दिया गया। आदिवासियों ने इसके विरोधस्वरूप रविवार को नकटा पहाड़ के निकट ही ग्राम प्रधान अजय मुंडा की अध्यक्षता में बैठक भी की और कहा कि यह हमारी धार्मिक विरासत की भूमि है। यहां परंपरा के अनुसार पहान व पुजार पूजा-अर्चना करते हैं। इसलिए, वे लोग किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य होने नहीं होने देंगे। निर्माण कार्य के  विरोध में ग्रामीणों की बैठक की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी मौके पर पहुंचे थे। ग्रामीणों की बात सुनने के बाद उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सहमति के बिना यहां कोई काम नही होगा। बताया गया कि मामले को लेकर जल्द ही वृहत बैठक की जाएगी। बैठक में सात पाड़हा पतरातू, कुरगा, तेतर टोली, पुरबटोली, चारा, साड़म, महुआटोली, बरगढ़ा गांव के ग्रामीणों के अलावा दिलीप राम, हरि राम, परमेश्वर उरांव, मुंडा राज, अरविंद महतो, विकास मुंडा, लाशन भगत, मोहन यादव, मुंसी उरांव, सोमनाथ भगत, दुगेसर भगत, नेपाल उरांव, उरांव, सुनील उरांव, राजकुमार उरांव, सन्नी उरांव, रमेश उरांव, संतोष महतो आदि मौजूद थे।

After the protest of the villagers, the foundation stone was postponed on Nakata hill




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने