GA4-314340326 जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा संघर्षरत रहा: अमित

जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा संघर्षरत रहा: अमित

सिल्ली विधायक की उपस्थिति में दो गांवों में बुजुर्ग महिला ने किया शिलान्यास

विधायक की उपस्थिति में निर्माण कार्य का शिलान्यास करतीं वृद्धा।
Silli (Ranchi): जनता की समस्याओं के समाधान के लिए मैं हमेशा संघर्षरत रहा हूं। मैं हमेशा कामों में विश्वास करता हूं। अभी क्षेत्र में विकास के कई काम करने हैं। कोई भी योजना हो, ग्रामीण एकजुट उसका लाभ लें। बेहतर कार्य हो इसके लिए संवेदक का सहयोग करें। उक्त बातें सिल्ली विधायक अमित महतो ने कहीं। वे शनिवार को शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपनी उपस्थिति में गांव की सबसे बुजुर्ग महिला गुरुवारी देवी से मुख्यमंत्री ग्रामसेतु योजना से राहे प्रखंड के पूरनडीह से कोचेटोला के बीच कोकरो नदी पर बननेवाले पुल का शिलान्यास कराया। मौके पर राहे जिप सदस्य बादल महतो, झामुमो नेता रोहिताश चौधरी, नीरज महतो, मनोरंजन महतो, पशुपति अहीर, अमीष महतो, दिले नायक, दुर्गा उरांव आदि उपस्थित थे। इसके बाद उन्होंने अपनी उपस्थिति में गांव की सबसे बुजुर्ग महिला ठुरकी देवी से जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट के फंड से बननेवाले हलमाद +2 विद्यालय भवन का शिलान्यास कराया। मौके पर विधायक अमित महतो ने कहा शिक्षा जीवन का मूल आधार है शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। शिक्षा से ही समाज के सभी क्षेत्रों में प्रगति संभव है। मौके पर जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, झामुमो मानिक रजवार, मुखिया माया देवी, सावन सिंह मुंडा, ग्रामप्रधान चंद्रभूषण सिंह मुंडा, चितरंजन महतो, नारायण साव, जीतू महतो, उमेश बेदिया, तिरलोचन परमाणिक व दिलेशर करमाली आदि मौजूद थे।

देखें कार्यक्रम का वीडियो


Always struggled to solve public problems: Amit


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने