angara(ranchi) सिकिदिरी के अमन जायसवाल ने झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित टीटीओ(ट्रेनिंग ट्रांसपोर्ट आपरेटर) की परीक्षा में सफल हुआ। परीक्षा का आयोजन आईएचएम(इंस्टच्यूट आफ होटल मैनेजमेंट) ब्रांबे में हुआ। ब्रांबे के प्रिंसिपल भूपेश कुमार ने अमन जायसवाल को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इससे पूर्व झारखंड के विभिन्न जिलों से चयनित 20 प्रतिभागियों को टीटीओ का पांच दिवसीय(17-21फरवरी) प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण आलोक असवाल, विनीत सिन्हा, रवि कुमार, धीरेन्द्र तीयू, रिषभ थांकू, अनूप कुमार सिंह, हरेकृष्णा चौधरी ने दिया। अमन जायसवाल ने बताया कि परीक्षा पास करने के बाद अब झारखंड टूरिज्म के लिए पैकेज, योजना, देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ तारतम्य बना सकते है। सरकार की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण के उपरांत परीक्षा लिया गया।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.