GA4-314340326 सिल्ली पॉलिटेक्निक: एनुअल स्पोर्ट्स 2025 संपन्न

सिल्ली पॉलिटेक्निक: एनुअल स्पोर्ट्स 2025 संपन्न

 



silli(ranchi)  सिल्ली पॉलिटेक्निक में आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स  2025 का गुरुवार को पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। अंतिम दिन सभी खेलों के फाइनल मैच खेले गए। समारोह के मुख्य अतिथि पॉलिटेक्निक के निदेशक विष्णु व्रोतो चट्टोपाध्याय एवं प्राचार्य समीर शर्मा ने सभी विजेता टीमों एवं व्यक्तिगत स्पर्धा में सफल प्रतिभागियों को ट्राफी, मेडल व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए विष्णु ब्रोतो चोट्टोपाध्याय ने कहा कि यह आयोजन छात्रों के बीच खेल भावना और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। छात्र - छात्राओं ने अपनी खेल क्षमताओं का प्रदर्शन किया और अपने साथियों के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। प्राचार्य समेत सभी शिक्षकों ने विजेताओं को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।शुभारंभ पिछले 10 फरवरी को किया गया था। जिसमें  क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, महिला क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम समेत कई खेलों का आयोजन किया गया। एनुअल स्पोर्ट्स के सफल आयोजन में पाॅलीटेक्निक के शिक्षक उज्जवल घोष, अनाबीक कोले, विकास चंद्र बेरा, दीपक कुमार महतो, राजेश गुड़िया, शबनम पूर्ति, उत्पल कुमार पाल, शमशाद राजा, विकास मंडल, अखिलेश कुमार, सुसोवन पांजा, सोमनाथ नाग, अरिंदम सरकार समेत छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने