GA4-314340326 जिला परिषद अध्यक्ष की समीक्षा बैठक से बीडीओ हुए गायब

जिला परिषद अध्यक्ष की समीक्षा बैठक से बीडीओ हुए गायब

 

silli(ranchi) जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत ने बुधवार को सिल्ली प्रखंड कार्यालय में अंचल व प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान‌ उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं के साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। पूर्व निर्धारित बैठक में बीडीओ अनिल कुमार उपस्थित नहीं हुए। इससे नाराज निर्मला भगत ने कहा कि पूर्व निर्धारित इस बैठक बीडीओ का अनुपस्थित रहना अनुशासन हीनता का प्रतीक है। पूर्व सूचना के बाद भी इस हरकत के लिए  उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत के जन प्रतिनिधियों की भूमिका अहम होती है। अतः इनके  सम्मान में कोई कमी कभी भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रखंड को बेहतर बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मिलकर काम करें। सिल्ली प्रखंड को एक आदर्श प्रखंड एवं इनके पंचायत और गांव को आदर्श बनाने के लिए प्रखंड ने अधिकारी  जन प्रतिनिधियो के साथ सहयोग करें। गांवों में पलायन एक समस्या है योजनाओं के माध्यम से रोजगार का सृजन करें ताकि पलायन रुक सके। उन्होंने कहा कि जनता के बीच जनप्रतिनिधि को ही कोप भाजन बनना पड़ता है। इसलिए अधिकारी जनहित में ईमानदारी से काम करें ताकि जनप्रतिनिधियों  का सम्मान बना रहे। उन्होंने कहा कि पतराहातू में जिलापरिषद  की जमीन की नापी करके इसकी मुझे विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराए। उपाध्यक्ष वीणा चौधरी ने कहा कि साहेब बांध में कूड़ा फेंकने का सिस्टम बंद हो। साहेब बांध के चारों ओर पार्क विकसित किया जाय इससे  पंचायत को राजस्व की भी प्राप्त होगा। प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक ने कहा जनप्रतिनिधियों के मानदेय  समय पर मिले यह सुनिश्चित हो। जैसे अन्य जनप्रतिनिधियों को पेंशन मिलता है वैसे ही पंचायत प्रतिनिधियों को भी न्यूनतम राशि का प्रावधान हो। प्रखंड के विकास के लिए प्रखंड का सभी अधिकारियों का सहयोग मिले। इस मौके पर जिप सदस्य लक्ष्मी कुमारी, सीओ अरुणिमा एक्का, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कार्तिक मुंडा, प्रखंड आवास योजना प्रभारी मृत्युंजय साहु, जेएसएलपीएस बीपीओ अमिता राहील टुटी, जेई मनिष कुमार, पशुपालन विभाग के असीत बनर्जी, मुखिया लाल सिंह मुंडा, सीमा कुमारी गोंझु,पसस अरविंद सिंह, ज्योति कुमारी, भीम महतो, कविता देवी, नितु देवी, उप मुखिया रेणु देवी, वार्ड सदस्य बसंती देवी, कृषि मित्र लक्ष्मी नारायण महतो, गुरुपद पहली समेत सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने