![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjQhwFeKXh5Esxfs3q2e9M2hoSk31wB_r9_FO5nkL7Nu9XmPnQNfwu-GTxu86JHfmP2_pps_C2lwr_CgPAGlei3B62tbqiZ29XgqBefg77C4HDQ4Ka72OhoZE0owx5x36dVMc24ZqWwX90yFQifJ4mBU1Eipbi2VUIGZY8f3YBZd8X2uQs-Hmgzc47Kc98/s320/WhatsApp%20Image%202024-07-23%20at%209.20.05%20PM.jpeg) |
जैलेन्द्र कुमार |
angara(ranchi) भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने आम बजट की सराहना की है। कहा कि केन्द्र सरकार ने मध्यम वर्ग को काफी कुछ दिया है। 12 लाख रूपया तक सालाना आय को टैक्स से छूट देना क्रांतिकारी पहल है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। देश का आधार मध्यम वर्ग है। केसीसी के तहत पांच लाख रूपया तक लोन दिए जाने की घोषणा से किसानों में खुशी है। इससे किसानों की आय दुगुना करने में मदद मिलेगी। भारतीय ज्ञान दर्शन को संरक्षित करने के लिए पांड़लिपियों के सर्वेक्षण व संरक्षण को लेकर ज्ञान भारत मिशन की शुरूआत बेहतरीन निर्णय है। बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा शत प्रतिशत किए जाने से बीमाधारकों को श्रेष्ठ विकल्प् चुनने की छूट मिलेगी। साथ ही वे कंपनियों से बेहतर डील कर सकेंगे। कैंसर, असाधारण रोगों और अन्य गंभीर बिमारियों के उपचार के लिए 36 जीवनरक्षक औषधियों पर सीमा शुल्क(बीसीडी) में छूट मिलने से दवाएं सस्ती होगी। बैटरी उत्पादन के लिए अतिरिक्त पूंजीगत वस्तु को बढ़ावा देने से देश में इलेक्ट्रीक वाहनों व मोबाइल की बैटरी की गुणवत्ता में सुधार आएगा, लागत कम होगी इससे हम बैटरी मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर सकेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.