बसंत पंचमी मेले को लेकर डीसी ने लिया बैद्यनाथ मंदिर और आसपास के क्षेत्रों का जायजा
![]() |
मंदिर परिसर में तैयारी का जायजा लेते डीसी विशाल सागर। |
यह भी पढ़ें, देवघर पहुंचे एक लाख मिथिलावासी, ट्रैफिक रूट बदला
बाबामंदिर को जोड़ने वाली सड़कें होगी अतिक्रमण मुक्त
डीसी ने बसंत पंचमी को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों, व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों व मंदिर कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बाबा मंदिर को जोड़ने वाले सभी पहुंच पथ को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि आपातकालीन स्थिति से निपटने में किसी प्रकार की समस्या न हो और बड़े (अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस) वाहनों का आवागमन आसानी से हो सके। निरीक्षण के दौरान डीसी के साथ प्रभारी पदाधिकारी बाबा बैद्यनाथ मंदिर सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भरती, प्रमारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कमलेश कुमार, बैद्यनाथ मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्याथी, नगर निगम के सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा, नगर निगम के टीम एवं संबंधित अधिकारी व मंदिर कर्मी आदि उपस्थित थे।
Baba Baidyanath Temple: Devotees will not face any inconvenience in offering water: DC
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.