Ranchi : झारखंड में अब गुटखा और पान मसाले की बिक्री, भंडारण और सेवन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। जिसमें कहा गया है कि तंबाकू और निकोटीन युक्त गुटखा और सभी तरह के पान मसालों की बिक्री, भंडारण और सेवन पर पूरी तरह रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने पर कानून सम्मत कार्रवाई होगी। फिलहाल एक साल के लिए यह रोक लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने स्वस्थ झारखंड के सपने को साकार करने के लिए यह कठोर कदम उठाया है। यह प्रतिबंध केवल एक नियम नहीं है, यह झारखंड के युवाओं को नशा की लत से बचाने की क्रांतिकारी पहल है। मंत्री ने कहा है कि गुटखा और पान मसाला से कैंसर जैसी घातक बीमारी तेजी से बढ़ रही है। इसलिए गुटखा-पानी मसाला पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। प्रशासन गुटखा माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करेगा। गुटखा-पान मसाला का स्टॉक करने वाले बड़े माफियाओं के गोदाम सील किए जाएंगे। मालूम हो कि कोरोना महामारी के बाद सरकार ने गुटखा-पान मसाला की बिक्री पर रोक लगाई गई थी। हालांकि, अभी भी गुटखा की बिक्री खुलेआम हो रही है।
Ban on sale and storage of Gutkha-Pan Masala in Jharkhand
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.