विज्ञान प्रदर्शनी प्रथम स्थान पानेवाले स्टूडेंट्स व शिक्षक।
Silli (Ranchi): जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से बुधवार को राजधानी रांची में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में एसएस प्लस टू हाईस्कूल, सिल्ली में नवपदस्थापित पीजीटी धीरज कुमार रजक के मार्गदर्शन में स्कूल के 9वीं कक्षा के छात्र मंजीत कुमार महतो और रवि कोईरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्र को संस्थान की ओर से कप और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। बेहतर प्रदर्शन के विद्यालय के प्राचार्य और टीचर्स ने बधाई उन्हें बधाई दी है। इधर, स्थानीय विधायक अमित महतो ने भविष्य में भी छात्रों को जीवन में लक्ष्य प्राप्ति की शुभकामना देते हुए कहा कि दोनों छात्रों ने केवल अपने स्कूल का ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विधायक ने विज्ञान प्रदर्शनी के लिए मार्गदर्शन देने वाले पीजीटी शिक्षक धीरज कुमार रजक को भी धन्यवाद दिया है।
Campus News: Students of SS Plus Two High School Silli won first prize in science exhibition
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.