![]() |
नौनिहालों की शिक्षा को लेकर संकल्पित है सलेहा आजमी
![]() |
सलेहा आजमी |
नाइटिंगल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सलेहा आजमी लगातार नौनिहालों को क्वालिटी एजुकेशन देने को लेकर गंभीरता से काम कर रही है। सलेहा ने 18 मार्च 2018 को प्ले स्कूल खोला। लेकिन कोरोना के कारण दो सालों तक वह संघर्ष करती रही। लेकिन मन में हमेशा आसपास के गरीब मेधावी बच्चों को क्वालिटी एजेकेशन देने का संकल्प रहा। 2022 के बाद उसने फिर से स्कूल को नये कलेवर के साथ आगे बढ़ाया। पति और स्कूल के निदेशक रेयाज अंसारी ने सलेहा का भरपूर साथ दिया। दंपति अब नौनिहालों के भविष्य संवारने की मिशन में जुट गए। निस्वार्थ भाव से शिक्षा की पहल करने से लोगों का कारवां जुटता रहा। सलेहा बताती है बच्चों का बेसिक शिक्षा मजबूत हो इसलिए काम कर रही हूं। बेसिक शिक्षा मजबूत होने से बच्चें अपने आप बेहतर करने लगते है। अपने बच्चों की तरह शिक्षा दे रही हूंं। नौनिहालों को परेशानी ना हो इसलिए कक्षा तो पांच ही है लेकिन शिक्षिकाएं 8 है।
क्वालिटी एजुकेशन दे रहा नाइटिंगल स्कूल: अनुराधा मुंडा
स्कूल प्रबंधन द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। अनुराधा मुंडा ने कहा कि नाइटिंगल स्कूल ग्रामीण परिवेश के बच्चों के बीच क्वालिटी एजुकेशन दे रहा है। राजेन्द्र शाही मुंडा ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन के साथ साथ चरित्र निर्माण करने की भी जरूरत है। मौके पर दिव्यांग छात्रा प्रियंका कुमारी ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। अध्यक्षता प्रिंसिपल सलेहा आजमी व संचालन गुलजार अंसारी, शिवानी व मानसी ने किया। इस अवसर पर स्कूल की निदेशक रेयाज अंसारी, वाइस प्रिंसिपल मनीषा राय, समाजसेवी अब्दुल इमाम अंसारी, हेसल मुखिया कविता देवी, फारूक अंसारी, आर्मी मुमताज अंसारी आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.