देवघर जिला और नगर कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक में बनी चुनाव की रणनीति
![]() |
बैठक को संबोधित करते पार्टी नेता। |
Deoghar : नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी और नगर कांग्रेस के पदाधिकारियों की शनिवार को पार्टी कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने की। बैठक में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय ने कहा कि नगर निकाय चुनाव लगभग तय है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार इस प्रारंभिक बैठक में आवश्यक रणनीति बनाई जाएगी। आज से एक माहौल तैयार होगा। साथ ही हर सीट पर चुनाव जीतने के लिए पूरी मजबूती से तैयारी करते हुए आज से ही हमलोग चुनाव काम में लग जायें। वार्ड के हर टोले-मोहल्ले तथा बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत तथा सक्रिय करने की जरूरत है। वहां लागातार सांगठनिक बैठक किए जाएं। इस चुनाव में नगर कांग्रेस कमेटी की एक विशेष जिम्मेदारी होगी। एक सप्ताह के अंदर एक वृहत बैठक हो और हर किसी को दायित्व सौंपा जाए। सभी टीम भावना से काम करें तो हमें पूर्ण विश्वास है कि हर पद पर कांग्रेस कार्यकर्ता जीत दर्ज करेंगे। जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने कहा कि राज्य में नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बजने ही वाली है। देवघर नगर निगम चुनाव में वार्ड से लेकर मेयर तक के सभी पदों पर कांग्रेस कार्यकर्ता काबिज हों, इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। अगर चुनाव दलीय आधार पर होता है तो भी देवघर नगर में वार्ड तथा मेयर सीट पर कांग्रेस का पहला दावा रहेगा। बैठक में चुनाव के लिए समन्वय समिति गठन का निर्णय लिया गया। साथ ही सभी वार्डों में चुनाव को लेकर गहन अभियान चलाएगी तथा रणनीति तहत आगे का कार्य योजनाबद्ध तरीके से किए जाएंगे। मौके पर कांग्रेस के भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम केसरी के नाती देवघर निवासी राकेश उर्फ गोपाल केशरी को पहली बैठक में शामिल होने पर जिलाध्यक्ष द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र दास, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, रवि गुप्ता, मकसूद आलम, युवा अध्यक्ष कुमार राज, सोशल मीडिया प्रभारी अमित कुमार पांडेय, रवि वर्मा, बासुकी पंडित, सुबोध कुमार सिंह, सैफ दानिश, मनीष केसरी, विकास राउत, कैलाश चौधरी, राजेश बरनवाल, बाबा यादव, शिवा झा ने चुनाव में सफलता हासिल करने के संबंध अपनी बातों को रखा।
Congress started preparations for Municipal Corporation elections, claimed the Mayor seat of Deoghar
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.