GA4-314340326 Crime News : CCL की चूरी परियोजना में अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग, एक कर्मी घायल

Crime News : CCL की चूरी परियोजना में अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग, एक कर्मी घायल

चूरी से  रोड सेल कोयला डिस्पैच का काम हुआ बंद

घायल सीसीएल कर्मी को अस्पताल ले जाते लोग।
Dakara (Ranchi): खलारी (Khalari) थाना क्षेत्र में CCL की चूरी परियोजना (Churi Coal Project) के गेट के पास एक होटल में सोमवार की सुबह 10:45 बजे छह की  संख्या में तीन मोटरसाइकिल से आए नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल से 6-7 राउंड अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग होते ही होटल में बैठे कोयला लिफ्टर, सीसीएल कर्मी के बीच अफरातफरी मच गई। इस दौरान जान बचा कर भागने के क्रम में  होटल में बैठे प्रदीप साव नामक सीसीएल कर्मी के पैर में गोली लगी। घायल प्रदीप को लोग डकरा अस्पताल लेकर आए  प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची गांधीनगर अस्पताल भेज दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मोटरसाइकिल से सवार होकर भाग निकले। गोलीकांड की घटना के बाद चूरी परियोजना से रोड सेल कोयला उठाव बंद कर दिया गया। बताया जाता है अपराधियों ने कोयला लिपटरों ने लेवी वसूलने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी घटना को अंजाम दिया। उधर सूचना मिलने के बाद खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल में पहुंच कर मामले की छानबीन की और अपराधियों के धर पकड़ के लिए क्षेत्र में नाकेबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दी है।
घायल सीसीएल कर्मी।


Crime News: Criminals opened fire in broad daylight at CCL's Churi project, one worker injured



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने