GA4-314340326 Crime News : गिरिडीह पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

Crime News : गिरिडीह पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

छापेमारी में 18 मोबाइल फोन, 27 सिम कार्ड, दो पावर बैंक को बरामद

गिरिडीह में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपी डॉ. विमल कुमार।

Giridih / Amit Sahay : गिरिडीह पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करके पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 18 मोबाइल फोन, 27 सिम कार्ड व दो पावर बैंक बरामद हुए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई प्रतिबिंब पोर्टल पर मिली सूचना के आधार पर की है। सूचना देनेवाले ने बताया था कि गांडेय थाना क्षेत्र में कृष्ण बल्लब साहय हाॅल्ट के पास फुलजोरी गांव और जमुआ थाना अंतर्गत छोटकी खड़गडीहा से मिर्जागंज जाने वाली मुख्य सड़क से सटे देवाटांड़ गांव से कुछ साइबर अपराधी फोन के जरिए ठगी कर रहे हैं।

आबिद खान के नेतृत्व गठित टीम ने की छापेमारी

SP Dr. Vimal Kumar ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो स्थानों से  गुलाम रसूल (गांडेय के फूलजोरी निवासी), उपेंद्र कुमार, अजय कुमार मंडल, अमित कुमार राणा, .मनीष कुमार शर्मा (चारों बहराडीह के नवडीहा निवासी हैं) नाम के 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गुलाम रसूल के पास से 16 मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड, दो पावर बैंक और दो डाटा केबल तथा बाकी चार के पास से एक-एक मोबाइल फोन और 8 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। 

लोगों को झांसे में लेकर ऐसे करते थे ठगी

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वे लोग विभिन्न बैंकों की एपीके फाईल टेलीग्राम ऐप के जरिए प्राप्त कर भोले-भाले लोगों के व्हाट्सएप पर संबंधित बैंक का केवाईसी अपडेट करवाने के नाम का लिंक भेजकर ठगी करते थे। इसके अलावा लोन की रकम की ईएमई भरने के लिए श्रीराम फाइनेंस ऑनलाइन पेमेंट एवं एयरटेल पेमेंट बैंक का QR Code भेजकर तथा गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर पर काॅल कर उन्हें मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर ठगते थे। अरोपी अजय कुमार मंडल पहले भी गिरिडीह साइबर थाना कांड सं०-43/2023 में जेल जा चुके है। सभी आरोपियों को शुक्वार को जेल भेज दिया गया।


Crime News: Giridih Police arrested 5 cyber criminals

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने