GA4-314340326 Crime News : हत्या वाले दिन भाई के अंतिम संस्कार में था, फिर मेरी संलिप्तता कैसे : अक्षय झा

Crime News : हत्या वाले दिन भाई के अंतिम संस्कार में था, फिर मेरी संलिप्तता कैसे : अक्षय झा

 दुकानदार की हत्या मामले में भाजपा नेता ने जारी किया वीडियो बयान

अक्षय झा
Deoghar : कुंडा के कटिया गांव में दुकानदार गुरु गोविंद पांडेय की हत्या मामले में भाजपा नेता अक्षय झा ने खुद को निर्दोष बताया है। वीडियो बयान जारी कर अक्षय झा ने कहा कि इस मामले में उन्हें और उनके बेटे आकाश झा को बेवजह फंसाया गया है। अक्षय झा ने कहा कि जिस दिन दुकानदार की हत्या होने की बात बताई जा रही है, उस दिन उनके भाई का निधन हो गया था। इस कारण वे अपने गांव में थे और लाश का अंतिम संस्कार करने के लिए सुल्तानगंज भी गए थे। पुलिस चाहे तो इसकी तस्दीक कर सकती है। भाई के निधन के बाद बेंगलुरु से आ रही भतीजी को लाने देवघर एयरपोर्ट गए थे। वहां के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से इसकी जांच की जा सकती है। वहीं दाह-संस्कार के बाद सुल्तानगंज से लौटते समय सुईयां में पुलिस ने मेरी चार पहिया का चालान भी काटा था, क्योंकि मैंने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। चालान की राशि का भुगतान मैंने अपने मोबाइल से आॅनलाइन किया था। अक्षय झा का कहना है कि राजनीतिक दल से जुड़े होने के कारण मृतक के विपक्षियों को कई बार मैंने मदद की थी। इसी खुन्नस में आकर मृतक के परिजनों ने मेरा और मेरे बेटे का नाम केस में दिया है। इस घटना से मेरा दूर-दूर तक कनेक्शन नहीं है। पुलिस मेरे मोबाइल का लोकेशन ले सकती है कि वारदात के समय मैं कहां था। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो वे हर सजा भुगतने को तैयार हैं। पुलिस-प्रशासन मामले की निष्पक्षता पूर्वक जांच करे। उल्लेखनीय है कि दुकानदार की हत्या मामले में भाजपा नेता अक्षय झा, उनके बेटे समेत आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

Crime News: Was at brother's funeral on the day of murder, then how was I involved: Akshay Jha


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने