GA4-314340326 Cyber Crime : जसीडीह में एक नाबालिग समेत आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार

Cyber Crime : जसीडीह में एक नाबालिग समेत आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार

आरोपियों के पास से 14 मोबाइल और 18 सिम बरामद

Deoghar : देवघर पुलिस ने जसीडीह थाने के पागलबाबा मंदिर के रेलवे फाटक के पास जंगल में शनिवार को छापेमारी कर एक नाबालिग समेत आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 14 मोबाइल 18 सिम बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में नूर आलम (उधोडीह, मारगोमुंडा), विष्णु दास (बहराडीह, कुंडा), योगेंद्र यादव, नुनदेव यादव (दोनों चितरपोका, मोहनपुर), अजय दास, विजय दास (मसनजोरा, जसीडीह), तौहिद अंसारी (महापुर, सोनारायठाढ़ी) व एक नाबालिग शामिल हैं। देवघर एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग को सूचना मिली थी कि पागलबाबा मंदिर के रेलवे फाटक के पास जंगल में साइबर अपराधियों का अड्डा है, जहां से पूरे देश में ठगी हो रही है। इस सूचना के आधार पर एसपी ने एक टीम का गठन किया, जिसमें साइबर थाने के इंस्पेक्टर  कृष्णानंद सिंह, दारोगा टेकलाल महतो व पुलिस बल शामिल थे। टीम ने रेलवे फाटक के पास के जंगल में छापेमारी की तो उक्त साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए। 

कैशबैक का झांसा देकर करते थे ठगी

पुलिस ने बताया कि ये लोग फर्जी बैंक, कस्टमर केयर, सरकारी पदाधिकारी बनकर लोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते थे। जांच में दो तरह से ठगी करने की बात सामने आई है, जिसमें बैंक के ग्राहकों को उनके वहाट्सएप के माध्यम से फ्रॉड लिंक भेजकर उनके खाते  की आॅनलाइन लांिगंन कर ठगी करते थे। फर्जी फोन-पे, पेटीएम, कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कैशबैक का झांसा देकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड के जरिए ठगी करते थे।

Cyber Crime: Eight cyber criminals including a minor arrested in Jasidih


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने