Deoghar: देवघर पुलिस ने सारठ के पुरनीकरहिया गांव के पास जंगल में छापेमारी कर एक नाबालिग समेत पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6 मोबाइल और 11 सिम बरामद हुआ है। बरामद सिम में एक के खिलाफ पहले से प्रतिबिंब एप पर शिकायत दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल दास, अजीत दास (दोनों सगरूबाद, सारठ), श्रीराम महरा और चीतो दास (दोनों गोबरशाला, सारठ) व एक नाबालिग शामिल हैं। देवघर एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग को सूचना मिली थी कि पुरनीकरहिया गांव के पास जंगल में साइबर अपराधियों का अड्डा है, जहां से पूरे देश में ठगी हो रही है। इस सूचना के आधार पर एसपी ने एक टीम का गठन किया, जिसमें साइबर थाने के इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी, दारोगा अजय कुमर, सारठ थानेदार सूरज कुमार व पुलिस बल शामिल थे। टीम ने जंगल में छापेमारी की तो उक्त साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए।
तीन तरीके से करते थे ठगी
पुलिस ने बताया कि ये लोग फर्जी बैंक, कस्टमर केयर, सरकारी पदाधिकारी बनकर लोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते थे। जांच में तीन तरह से ठगी करने की बात सामने आई है, जिसमें गुगल पर अपना फर्जी मोबाइल नंबर कस्टमर केयर के नाम से अपलोड कर ठगी करते थे। इसका अलावा फर्जी फोन-पे, पेटीएम, कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कैशबैक का झांसा देकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड के जरिए ठगी करते थे। फ र्जी एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से एयरटेल बैंक कार्ड बंद कर उपभोक्ताओं को झांसा में लेकर कार्ड को पुन: चालू कराने का झांसा देकर ठगी करते थे।
Cyber Crime: Five cyber criminals including a minor arrested from Sarath forest
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.