* शालिनी के बड़े भाई मनीष सेंट्रल टैक्स एक्साइज एंड कस्टम्स ऑफिस में एडिशनल कमिश्नर थे
* क्वाार्टर के हॉल में टंगा था मनीष का शव, दूसरे कमरे टंगी थी शालिनी की लाश, मां के शव पर रखे हुए थे फूल
* कमरे से मिली डायरी से पता चला कि शालिनी की एक बहन विदेश में रहती है
![]() |
क्वार्टर के बाहर लगी लोगों की भीड़। |
मनीष कई वर्षों से केरल में ही तैनात थे
मनीष कई वर्षों से केरल में ही तैनात थे।, कोच्चि और कोझिकोड में कस्टम्स विभाग में काम कर रहे थे। डेढ़ साल पहले उनका तबादला कोच्चि में हुआ था। उनकी मां और बहन चार महीने पहले कोच्चि आई थीं। मनीष सरकारी कार से सुबह ऑफिस जाते थे और शाम को लौटते थे। पड़ोसियों के मुताबिक, मनीष की बहन और मां भाषा की समस्या के कारण लोगों से ज्यादा मिलती-जुलती नहीं थीं। कुछ दिन पहले मां को क्वार्टर के बाहर एक कुर्सी पर बैठा देखा गया था। चूंकि, मैन हाउस सेंट्रल एक्साइज क्वार्टर के एक अलग कोने में स्थित है, इस कारण लोगों को घटना का बता चलने में कई दिन लग गए। मनीष के घर के पास खेल रहे कुछ बच्चों ने दुर्गंध आने पर परिसर की जांच की, लेकिन घर का दरवाजा और सभी खिड़कियां बंद देखकर उन्हें लगा कि दुर्गंध पास में पड़े कूड़े के ढेर से आ रही है।
मनीष ने बहन के साथ झारखंड आने के लिए ली थी छुट्टी
ऑनलाइन मनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार, मनीष ने अपनी बहन के किसी काम के सिलसिले में झारखंड जाने के लिए एक सप्ताह की छुट्टी ली हुई थी। हालांकि, 10 दिन बाद जब उसके सहकर्मी क्वार्टर पर पहुंचे तो तीनों मृत पाए गए। क्योंकि, वह अपनी छुट्टी समाप्त होने के तीन दिन बाद भी ड्यूटी पर नहीं लौटे थे। उनका फोन भी नहीं लग रहा था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि मनीष की एक और बहन है, जो विदेश में रहती है और उसकी डायरी में इस बात का उल्लेख है कि उसे इन मौतों के बारे में सूचित किया जाना चाहिए।
शालिनी अपनी नौकरी को लेकर तनाव में थी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल जांच मां की मौत के कारणों पर केंद्रित है। इस बात के भी संकेत हैं कि JPSC द्वारा झारखंड में शालिनी की नियुक्ति विवादों में रही है। पुलिस ने बताया कि परिवार को किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी नहीं थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर, तीनों ने आत्महत्या की है, तो हमें मौत के असली कारणों का पता लगाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मनीष अपनी बहन की समस्या के लिए झारखंड नहीं गया था। मृत्यु 4-5 दिन पहले हुई थी। शवों को कलमस्सेरी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
Decomposed bodies of JPSC topper Shalini Vijay and her mother and brother found in Kerala
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.