GA4-314340326 Deoghar : हिंदू नववर्ष पर शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, आयोजन के लिए नई कार्यकारिणी गठित

Deoghar : हिंदू नववर्ष पर शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, आयोजन के लिए नई कार्यकारिणी गठित

बैठक करते आयोजन समिति के पदाधिकारी 

Deoghar : हिंदू नववर्ष आयोजन समिति की बैठक स्थानीय होटल सिद्दार्थ में हुई। बैठक में समिति की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। इस  बार हिंदू नववर्ष 30 मार्च को है और समिति की ओर से एक दिन पूर्व 29 मार्च को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। पूरा रुटलाइन शिव धुन से गूंजेगा।  शोभा यात्रा में झांकी भी रहेगी, जिसमें बाहर से कई कलाकारों को बुलाया गया है। यात्रा के  एक दिन पूर्व टावर पर आतिशबाजी की जाएगी। केकेएन स्टेडियम से शोभायात्रा निकल कर बाजला चौक, बजरंगी चौक, राय एंड कंपनी होते हुए स्टेशन रोड, विरोय इन, वर्णवाल धर्मशाला, टावर चौक, आजाद चौक, बड़ा बाजार, पूरब दरवाजा, बैद्यनाथ लेन, चांदनी चौक, शिक्षा सभा चौक से होते हुए अवंतिका गली से धोबिया टोला, शिवलोक में यात्रा  समाप्त होगी। शिवलोक में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ और आरती होगा। इसके बाद प्रसाद वितरण और भजन संध्या होगी। यात्रा दोपहर 2 बजे निकाली जाएगी। 

ये हैं समिति की नई कार्यकारिणी

हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के संरक्षक डॉ राजीव पांडे,  युधिष्ठिर प्रसाद राय, रीता चौरसिया, ध्रुव सिंह, दिनेशानंद झा, बाबा बलियासे, पीयूष पांडेय, डॉ अमित प्रसाद, दिवाकर गुप्ता, दिलीप सिंह , डॉ राजीव रंजन, बजरंगी महथा, अभय सिंह, संजय मालवीय, राजकुमार शर्मा को बनाया गया है। वहीं कन्हैया झा को अध्यक्ष, मनोज मिश्र को चेयरमैन और सूरज झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।  रवि केसरी  और सुरेश साह, चंद्रशेखर खवाड़े,पवन टमकोरिया,  सुधांशु वर्णवाल, अभयानंद झा, विजय प्रताप सनातन, शैलजा देवी, अतुल सिंह, विनीता पासवान, विक्रम सिंह, आशीष दुबे , गौतम मिश्र , डॉ चेतना भारती, ध्रुव साह को उपाध्यक्ष, महेश प्रसाद राय, प्रभाकर शांडिल्य, प्रेम सिंह,  विजया सिंह, नीतू देवी को महामंत्री, सतीश दास, रूपा केशरी, कुणाल राय, बाबू सोना श्रृंगारी, मिथिलेश पासवान, पूनम प्रकाश सिंह, धनंजय तिवारी, अरुण चटर्जी, अंग्रेज दास, रीता राज, रमेश राय, तूफान महथा, बमबम दुबे, सिंटू उपाध्याय, कैलाश चौधरी, प्रकाश महथा को मंत्री,  आशीष झा, प्रो राजीव रंजन सिंह को व्यवस्था प्रमुख, धनंजय खवाड़े, कुंदन झा, प्रकाश कुमार, कुणाल शांडिल्य, सचिन खवाड़े, माया केशरी, विकास कुमार को सह व्यवस्था प्रमुख, मनोज सिंह, दीपक केशरी, सोनाधारी झा को कार्यक्रम प्रमुख,  दीपक झा, शिव चंद्र सिंह टुन्ना, विनय चंद्रवंशी, सुप्रिया कुमारी को सह कार्यक्रम प्रमुख, नवीन शर्मा, अभिषेक मिश्रा मिक्कू को कोषाध्यक्ष, रितेश केशरी , पंकज भालोटिया को सह कोषाध्यक्ष,  मुकेश पांडेय, ललन मिश्रा, देवनन्दन झा नुनु, राजेश गुप्ता को प्रवक्ता, मनीष पाठक, दीप नारायण दुबे, सचिन सुल्तानियां, विजय पांडेय को मीडिया प्रभारी, अमृत मिश्र, विक्की ठाकुर को सोशल मीडिया प्रभारी, प्रमेश राव , मनोज भार्गव,  सौरभ पाठक को प्रचार प्रमुख, लक्ष्मण राउत, अजीत केशरी, गुड्डा को साज सज्जा प्रमुख बनाया गया है।   कार्यकारणी सदस्यों में शुभलक्ष्मी देवी, रूबी द्वारी, आशीष केशरी,  कुंदन पंडित, बबलू  पासवान, कृष्ण कुमार बरनवाल, संदीप केशरी, जय नारायण शर्मा, मुकेश अग्रवाल, इशांत राणा, लक्ष्मण, सन्नी शांडिल्य, रवि ठाकुर, कारू पंडित, निरंजन देव,नीलू झा, कुमार अड़ेवार, पप्पू देव, ललन पांडे ,गुड्डू झा, विकाश चौधरी, राजीव झा, संजीव झा, आशा झा, मल्लिका झा, बिट्टू पांडेय, नीरज प्रकाश, बालनाथ सिन्हा, राजकुमार, प्रवीर, आलोक कुमार, दीपक कुमार, गौरव, राहुल साह, राहुल कुमार, रंजन, सुबल राउत को शामिल किया गया है।


Deoghar: A grand procession will be taken out in the city on Hindu New Year, a new executive committee formed for the event



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने