![]() |
लाइव सर्जरी करते डॉ. वीपी कश्यप व अन्य। |
Deoghar : झारखंड ऑप्थोमोलॉजिकल सोसाइटी (Jharkhand Ophthalmological Society) और संताल परगना ऑप्थाल्मिक फोरम (Santal Pargana Ophthalmic Forum) के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय नेत्र रोग विषेषज्ञों का 22वां वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार को शुरू हुआ। पहले दिन लाइव सर्जरी सत्र का आयोजन बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय में किया गया, जहां सभागार में मौजूद झारखंड के नेत्र चिकित्सकों ने लाइव सर्जरी देखी। साथ ही, सर्जनों से उन्होंने सवाल-जवाब भी किया। लाइव सर्जरी सत्र का संयोजन रांची के रेटीना सर्जन डॉ. विभूति कश्यप ने किया। आयोजन के मुख्य संयोजक डॉ. नीलेंदु मिश्रा ने बताया कि देवघर में इस तरह की आंखों की लाइव सर्जरी सत्र का पहली बार आयोजन किया गया। लाइव सर्जरी के कैटरेक्ट सत्र में डॉ. बीपी कश्यप, डॉ. अरविंद मौर्य, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. शिशिर अग्रवाल, डॉ. वीरेंद्र अग्रवाल ने कड़े और पके हुए सफेद मोतियाबिंद में अलग-अलग नवीन सुरक्षित तकनीक का प्रदर्शन किया।
मोतियाबिंद की 8 तरह की नई सर्जिकल तकनीक की दी गई जानकारी
झारखंड नेत्र सोसाइटी की चेयरपर्सन (साइंटिफिक कमेटी) की डॉ. भारती कश्यप ने बताया कि नेत्र सोसाइटी का वार्षिक कांफ्रेंस की लाइव सर्जरी सत्र में माइनस पावर कम करने के ऑपरेशन से लेकर मोतियाबिंद की 8 तरह की नई सर्जिकल तकनीक एवं इंट्राऑकुलर लैंस प्रत्यारोपण का प्रदर्शन किया गया। डॉ. कृष्ण प्रसाद कुडलु ने आईपीसीएल के प्रत्यारोपण की तकनीक से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। उन्होंने बताया कि हाई माइनस पावर या पतली कॉर्निया या सूखी आंखों के ऐसे मरीजों में आईपीसीएल प्रत्यारोपण लाभप्रद होता है, जिनका लेसिक लेजर के द्वारा पावर कम नहीं किया जा सकता है। मंजुल पंत कॉम्पिटिटिव वीडियो सेशन में कई नेत्र चिकित्सकों ने अपने-अपने सर्जरी के वीडियो को प्रदर्शित किया। ज्ञात हो कि अखिल भारतीय नेत्र सोसाइटी के 82वें वार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में एजुकेशनल एवं साइंटिफिक गतिविधियों के लिए सर्वश्रेष्ठ स्टेट सोसाइटी के राष्ट्रीय अवार्ड से लगातार दूसरी बार झारखंड नेत्र सोसाइटी को सम्मानित किया गया है।
झारखंड एक्सीलेंस अवार्ड से आज होंगे सम्मानित
जिन संस्थानों ने मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, नेत्रदान एवं डायबिटीज के क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया और जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के प्रशिक्षण के लिए कार्य किया, उन्हें अखिल भारतीय नेत्र समिति के प्रेसिडेंट डॉ. पार्थ विश्वास शनिवार को झारखंड एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित करेंगे। झारखंड एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित होने वाले संस्थान एवं चिकित्सकों में रियो रिम्स रांची, कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल रांची, सीसीएल रांची, बोकारो जनरल हॉस्पिटल, रांची, जमशेदपुर, धनबाद नेत्र सोसाइटी, डॉ. विनय गुप्ता और डॉ. नीलेंदु मिश्रा शामिल हैं। मौके पर आयोजन के संयोजक डॉ. एनडी मिश्रा, डॉ. कुमार विजय, डॉ. कुमार मधुप, डॉ. एन.सी गांधी, डॉ. निशीत कुमार झा, डॉ पीके शर्मा, डॉ सीपी सिन्हा मौजूद थे।
Deoghar: Annual conference of ophthalmologists begins, live surgery broadcast on the first day
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.