मुखिया अनिल साह पर हुई पुलिसिया कार्रवाई का सम्मेलन में जोरदार विरोघ
![]() |
Deoghar : झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से शिल्पग्राम में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। पालोजोरी प्रखंड के कचुवासोली पंचायत के मुखिया सह संथाल परगना प्रमंडल के मुखिया संघ के अध्यक्ष कुमार राजीव रंजन ने समारोह में सम्मान लेने से इंकार कर दिया। जिसका समर्थन उपस्थित वहां सभी मुखिया ने किया। मुखिया कुमार राजीव रंजन ने कहा कि देवघर जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष व नया चितकाठ पंचायत के मुखिया अनिल कुमार साह को झूठे मुकदमा में फंसा कर जेल भेजा गया। जिसके कारण वे वर्तमान में निलंबित है। हम जनप्रतिनिधि जनता से सीधे तौर पर जुड़ कर काम करते हैं। हम सभी मुखिया जनता के वोट से चुनाव जीत कर आते है तो स्वाभाविक है जीतने वाले मुखिया के विपक्ष में भी कई राजनीतिक लोग होते हैं। इसमें हमारे कई विपक्षी भी अपनी राजनीति रोटी सेंकने के लिए तरह-तरह की साजिश रचते हैं। कोई भी मुकदमा मुखिया पर हो तो उसकी पहले जांच हो। मामला सही पाए जाने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। जिस प्रकार अनिल कुमार साह पर मुकदमा दर्ज कर आनन-फानन में बिना जांच के ही गिरफ्तारी की गई, इससे पंचायत प्रतिनिधि अपमानित महसूस कर रहे हैं। मौके पर उपस्थित सभी मुखिया ने इसका समर्थन किया और डीसी से अनिल साह के निलंबन मुक्त करने का आग्रह किया।
Deoghar: Divisional President refused to accept honor in Chief's Conference
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.