इस बार झारखंड पर्यटन विभाग निकालेगी शिव बारात
![]() |
शिव बारात के लिए शिवलिंग तैयार करते कारीगर। |
बारात में राज्यपाल-सीएम के शामिल होने की उम्मीद
बारात में राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों और विधायक के आने की संभावना है। सभी को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। शिव बारात में शामिल कलाकार एवं अलग-अलग तासा पार्टी, बैंड पार्टी, नृत्य दल आदि सहित डेढ़ हजार लोगों के लिए खाने की व्यवस्था होगी। सुरक्षा में दंडाधिकारियों के अलावा पुलिस पदाधिकारियों की टीम, सुरक्षा बल आदि के अलावा डेढ़ हजार वॉलंटियर को लगाया जाएगा। शिव बारात में पूरे शहर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी।शिव बारात को आकर्षक बनाने के लिए तीन दिन पहले से ही पूरे शहर में शिव धुन बजाने लगेंगे। वहीं पहली बार लोग ड्रोन शो, लेजर शो तथा बारात रूट में सड़क किनारे बने 30 से 40 मंचों पर अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेंगे। इसमें छउ नृत्य, फोक नृत्य से लेकर कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। बाबा भोलेनाथ की बारात में 50 घोड़े, 15 ऊंट व 250 झंडों के साथ अलग- अलग दल शामिल रहेंगे। वहीं, बारात में 24 लोगों का अलग-अलग 15 से 20 दल ताशा, बैंड, 15 से 20 भांगड़ा पार्टी आदि शामिल रहेंगे।
Deoghar: For the first time in Shiva procession you can see 12 Jyotirlingas together.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.