GA4-314340326 Deoghar : पाथरोल में सेंट्रल बैंक सिमरा मोड़ शाखा की हेड कैशियर की हादसे में मौत

Deoghar : पाथरोल में सेंट्रल बैंक सिमरा मोड़ शाखा की हेड कैशियर की हादसे में मौत

 बाइक से परिचित के साथ बैंक जा रही थीं नेहा सिन्हा

घटनास्थल पर जुटी भीड़ व इनसेट में मृतका नेहा सिन्हा।

Deoghar : मधुपुर अनुमंडल के पथरोल थाना क्षेत्र के कल्होड़ मोड़ के पास मंगलवार को बाइक और माल माहक मैजिक वैन की टक्कर में सेंट्रल बैंक, सिमरा मोड़ शाखा की हेड कैशियर नेहा सिन्हा (38) की मौत हो गई। मृतका मूल रूप से पटना की रहने वाली थी और वर्तमान में गिरिडीह के बरमसिया कर्बला रोड स्थित अपने मायके में रह रही थी। महिला के पति ऋषि अंबष्ठ आरा (बिहार) में आयकर विभाग में कार्यरत हैं। नेहा सिन्हा हर दिन गिरिडीह से मधुपुर ट्रेन से आना-जाना करती थी। मधुपुर से सिमरा मोड़ के पास रहने वाले एक परिचित के साथ बाइक से मंगलवार सुबह में ब्रांच जा रही थी। इसी दौरान कोल्होड़ मोड़ के पास सामने से आ रही माल वाहन मैजिक ने धक्का मार दिया, जिसमें नेहा बुरी तरह से जख्मी िहो गई। स्थानीय लोगों की मदद से नेहा को इलाज के लिए मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नेहा सिन्हा अपने पीछे दो पुत्रों को छोड़ गई है। मृतका अपने दो बेटे, मां एवं भाई निशांत कुमार के साथ मायके में रहती थी और गिरिडीह में ही बच्चों को पढ़ा रही  थी। हादसे में महिला के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Deoghar: Head cashier of Central Bank Simra Mod branch died in an accident in Pathrol.


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने